सोयाबीन खरीफ सीजन की मुख्य फसल मानी जाती है, जिसे तक़रीबन भारत के सभी राज्यों में बोया जाता है मध्य प्रदेश, राजस्थान, बुंदेलखंड, पश्चिमी महाराष्ट्र, गुजरात, प्रमुख राज्यों में बोई जाने वाली सोयाबीन की उन्नत किस्में है जो आप इस बार खरीफ सीजन में उगा सकते है। प्रत्येक किस्म की सम्पूर्ण जानकारी और अच्छे उत्पादन के लिए आप किसान हेल्पलाइन का सोयाबीन वाला लेख पड़ सकते है। जिसमे आपको किस्म के आधार पर बुवाई का समय, उत्पादन, फसल की समय सीमा, बीज का उपचार, खरपतवार प्रबन्धन, सिंचाई की जानकारी मिल जाएगी।
किस्म - JS – 335, Soybean 710, NRC 7, JS 9560, RVS 2001, JS 2029, JS 2034, NRC 86(Ahilya 6), Ahilya-1 (NRC 2), NRC 37, Ankur, Alankar, JS 335
किसान हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए डाउनलोड करें किसान हेल्पलाइन मोबाइल एप्प और पायें खेती संबंधित सभी जानकारी घर बेठें।
मोबाइल एप्प लिंक - http://bit.ly/2UnWp34
No comments:
Post a Comment